---Advertisement---

बोकारो: 4 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, 3 बच्चों की मौत

On: September 9, 2024 10:18 AM
---Advertisement---

बोकारो: जिले के बेरमो के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी क्षेत्र के मुरपा गांव में शनिवार की देर रात एक महिला अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। मां और बड़ी पुत्री को तो ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन तीन छोटे-छोटे बच्चों की मौत हो गई।

दरअसल, गोमिया प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित मुरपा गांव में  शनिवार की देर रात महिला कलावती देवी का पति रंजीत गंझू के साथ विवाद हो गया। गुस्से में महिला अपने चार बच्चों के साथ पास के कुएं में कूद गई। इसमें तीन बच्चों दो वर्षीय सचिन कुमार, पुत्री तीन वर्षीया अंकिता कुमारी और पुत्री आठ वर्षीया पीहू कुमारी की मौत हो गई। जबकि महिला और बड़ी पुत्री को ग्रामीणों ने बचा लिया गया। उधर, रविवार को तीनों मृत बच्चों के शव को अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग महिला को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now