साहिबगंज : साहिबगंज में मच्छरदानी वितरण के नाम पर ठगों ने आदिवासी गांव के दर्जनों लोगों को चूना लगाया. मुफ्त मच्छरदानी देने के नाम पर पहले आधार कार्ड ले लिया. इसके बाद लोगों से अंगूठा भी लगवा लिया. अगले दिन लोगों के अकाउंट से पैसे गायब हो गए.
ग्रामीणों ने बताया कि 14 अगस्त को गाड़ी से चार-पांच लोग आए और उन्होंने खुद को स्वास्थ्य विभाग के एनजीओ का सदस्य बताया. फिर लोगों को मुफ्त मच्छरदानी देने का झांसा दिया. उनके आधार कार्ड और अंगूठे का निशान भी लिया गया. अगले दिन ग्रामीणों ने देखा तो उनके अकाउंट से पैसे गायब हो गए. यह घटना रंगा थाना क्षेत्र स्थित तिलभीठा गांव में हुई.