ख़बर को शेयर करें।

रांची: आरपीएफ (RPF) ने नामकुम रेलवे स्टेशन से शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में आशुतोष कुमार और मन्नू कुमार शामिल हैं। दोनों बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से 24 शराब की बोतल बरामद की गई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे शराब को अधिक दाम में बिहार में बेचने जा रहे थे। जब्त शराब की कीमत 29 हजार रूपये बतायी गयी है। गिरफ्तार आरोपितों और जब्त शराब को उत्पाद विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।