---Advertisement---

बी.एन. जालान महाविद्यालय सिसई में हर्षोल्लास के साथ “करम पर्व” पूर्व संध्या समारोह का किया गया आयोजन

On: September 12, 2024 2:16 PM
---Advertisement---

मदन साहू

सिसई (गुमला): बैद्यनाथ जालान महाविद्यालय, सिसई के प्रांगण में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग की ओर से करम पर्व पूर्व संध्या कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल तक महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का पारंपरिक विधि के साथ प्रांगण में लाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो लक्ष्मण साहू ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ,और गणमान्य विद्वान गण को पारंपरिक अंग वस्त्र ओढ़ाकर  स्वागत किया गया। नागपुरी एवं कुडुख विभाग की छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो लक्ष्मण साहू ने की। उन्होंने करम पर्व पर विशेष रूप से बताया कि हमारे जीवन में प्रकृति का क्या महत्व है। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व नागपुरी विभाग के विभागाध्यक्ष  प्रो साहू प्रकाश लाल ने कहा कि करम पर्व हमारे जीवन में एक रक्षा सूत्र की काम करती है। प्रो कृष्णा प्रसाद साहू जी ने कहा की करम पर्व को पूरे झारखंड में एक महापर्व के रूप में मना रहे है इस पर विस्तृत प्रकाश डाले।वहीं मौजूद प्रो झुरी राम ने अपने शायराना अंदाज में करम और धर्म पर प्रकाश डाले।

इस अवसर पर डॉ पारंगत खल्खो, डॉ निसार अहमद ,डॉ रंजीत कुल्लू, डॉ दीपक कुमार,डॉ राधेश्याम सिंह, डॉ श्रवण कुमार तिवारी, डॉ बसंती प्रवीण ,प्रो सुदीप्ति खुशबू लकड़ा,प्रो सोनिया कुमारी, प्रो बिनीता गुड़िया,डॉ रेखा कुमारी प्रो अरविन्द प्रसाद, प्रो करम सिंह ओड़िया,प्रो रोज फिलोमिना डुंगडुंग,प्रो सुनीता कुमारी प्रो कृष्णा कुमार आर्या ,प्रो सूरज कुमार,प्रो सहबाज आलम एवं शिक्षकेत्र कर्मचारी मौजूद थे। करम कथा वाचन प्रो सुनीता कुमारी व छात्रा सुमन कुमारी के द्वारा कही गई।वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ इंद्रजीत राम व धन्यवाद ज्ञापन प्रो कीर्ति मिंज ने किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now