ख़बर को शेयर करें।

रांची :- भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्य समिति बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आजादी के बाद से पसमांदा मुस्लिम समाज विकास से बहुत पिछड़ा है जिसको विकास से जुड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से कटिबद्ध है।

मरांडी ने कहा कि सबका साथ, सबके विकास में अंत्योदय भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय में अंतिम पायदान में खड़े पसमांदा समाज को विकास से जोड़ने के लिए बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम किया जा रहा है। आज समाज का हर व्यक्ति नरेंद्र मोदी जी के तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है और उसको पूर्ण विश्वास है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास के मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को भी ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं।

मरांडी ने कहा कि उनकी योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मिल रहा है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ही राज्य में भी अल्पसंख्यक समाज खासकर पसमांदा मुसलमानों का विकास कर सकती है।