ख़बर को शेयर करें।

राजेश साव           

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के कोमर ग्राम में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। इस क्रम में शुक्रवार की देर रात 2 ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज चट कर गये। साथ ही आसपास के क्षेत्र में लगी धान और मक्के की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों द्वारा बीती रात कोमर ग्राम स्थित डैम के समीप राजमोहन गंझू एवं खैटा भुइयां के घर को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज चट कर गये। हालांकि इस दौरान राजमोहन गंझू एवं खैटा भुइयां के परिजन किसी तरह जंगली हाथियों की आहट पाकर घर से भाकर अपनी जान बचाने में सफल रहे हैं। बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए आबादी वाले क्षेत्र से जंगली हाथियों को भगाने में सफल रहे।

ग्रामीणों के अनुसार अगर जंगली हाथी आबादी वाले क्षेत्र में घुस जाते तो जान माल की भारी क्षति हो सकती थी। जंगली हाथियों द्वारा अब तक गांव के प्रवेश सिंह, लवलेश सिंह, कमलेश सिंह, प्रदीप सिंह, सुरेश सिंह, सुजीत कुमार, गोपाल सिंह, विपिन कुमार सिंह, भगवान साव, पिंकू साव, दीपक साव, जाका साव, झमन साव, हिरामन साव, सत्येन्द्र साव, पवन साव, बहादुर उरांव समेत कई लोगों के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

ज्ञात हो कि बुधवार की देर रात ग्राम स्थित गोपाल सिंह के कल साइन फैक्ट्री में हाथियों ने जमकर उत्पाद मचाया था जहां पर चार दिवारी को ध्वस्त करते हुए वहाँ खड़ी एसी बस, ट्रैक्टर, हॉट मिक्सर मशीन, अलकतरा से भरी ड्रम सिंटेक्स, एस्बेस्टस से बनी कमरे को क्षतिग्रस्त करते हुए करीब 6 से 8 लाख रुपये का उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाया था। हाथियों द्वारा लगातार उत्पादन मचाये जाने से आसपास के क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग जग कर अपनी रातें बिता रहे हैं।