रांची में प्रशासन ने रोका पंडाल निर्माण, मंत्री संजय सेठ ने दी चेतावनी, कहा-यह सनातन धर्म के खिलाफ सोची समझी साजिश है

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

रांची :- पुराना विधानसभा मैदान में श्री रामलला पूजा समिति की ओर से दुर्गापूजा को लेकर बनाये जा रहे पंडाल के काम पर शुक्रवार को पुलिस ने रोक लगा दी थी. इस मामले में शनिवार को प्रेस वार्ता कर समिति के मुख्य संरक्षक सह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि पूजा धूमधाम से बनायी जायेगी. राज्य सरकार और प्रशासन सनातन धर्मियों की पूजा पर किसी तरह की रोक लगायेगी, तो वह चुप नहीं बैठेंगे.

सांसद संजय सेठ ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

मंत्री संजय सेठ ने कहा कि रात में प्रशासन द्वारा पूजा पंडाल के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को डराया व धमकाया जाता है. इससे कुछ होनेवाला नहीं है. यदि हिम्मत है तो प्रशासन उनपर केस करे. प्रशासन को बात करनी है, तो हमसे करे. उन्होंने कहा कि पहले हरमू में पंडाल बनाने की पहल पर रोक लगायी गयी. इसके बाद एचइसी प्रबंधन से किराये पर जमीन लेकर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है, तो इस पर भी सरकार को आपत्ति हो रही है.

सनातन धर्म के खिलाफ सोची समझी साजिश : संजय सेठ

यह पूरी तरह से सनातन धर्म के खिलाफ रची गयी सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि आस्था से खिलवाड़ करने वाले यह वही लोग हैं, जिन्हें भगवान श्रीराम के मंदिर से भी आपत्ति थी. श्रीराम मंदिर के प्रारूप का पंडाल बनाया जा रहा है, तो इसमें भी परेशानी हो रही है. यह सिर्फ और सिर्फ एक खास वर्ग को खुश करने का हथकंडा है. सरकार आस्था के साथ खिलवाड़ करना बंद करे.

निर्माण कार्य पर रोक लगायी गयी, तो दीवार बनकर खड़े रहेंगे : सीपी सिंह

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि गुंडागर्दी के तहत ही पंडाल निर्माण कार्य में बाधा डाली जा रही है. सरकार में शामिल झामुमो, कांग्रेस और राजद के लोग खास वर्ग को खुश करने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं. यदि ऐसा हुआ, तो सनातन समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. यदि पंडाल निर्माण कार्य पर रोक लगायी गयी, तो हम दीवार बनकर खड़े रहेंगे.

हम हिंदू समाज से साथ खड़े हैं : दीपक प्रकाश

सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली राज्य सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे. सरकार जानबूझकर सनातन समाज पर प्रहार कर रही है. लेकिन, वह हिंदू समाज के साथ खड़े हैं. वर्तमान सरकार जिस तरह सनातन विरोधी कार्य कर रही है, उससे तय है आनेवाले चुनाव में सरकार को जनता जरूर सबक सिखायेगी.

प्रशासन की आड़ में पूजा को बंद कराने का हो रहा काम : अशोक चौधरी

श्री रामलला पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि आज तक के इतिहास में एचइसी क्षेत्र में पूजा करने के लिए जमीन का भाड़ा नहीं दिया गया. इस बार पंडाल बनाने के लिए एचइसी प्रबंधन से किराये पर जमीन ली गयी है. एसके एवज में एचइसी को प्रतिदिन 18400 रुपये भुगतान किया जायेगा. पूजा पंडाल का निर्माण कार्य एक सितंबर से किया जा रहा है. पंडाल लगभग बनकर तैयार है, तो कहा जा रहा है अब यहां पूजा नहीं होगी. यदि मुख्यमंत्री चाहें तो वे बतौर मुख्य अतिथि आकर पंडाल का उद्घाटन करें. लेकिन, जिस तरह से प्रशासन की आड़ में पूजा को बंद कराने का काम किया जा रहा है, वह सरासर गलत है.

Video thumbnail
अंबाटोली में छापर जतरा टोंगरी से शंभु पतरा तक जर्जर सड़क बनी हादसों का कारण
03:54
Video thumbnail
72घंटे बाद मिला वृद्ध का शव, एनडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से निकाला गया शव
00:57
Video thumbnail
हिन्दू संगठनों के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन
01:27
Video thumbnail
गुड फ्राइडे पर बरडीह क्रुस टोंगरी में आस्था से भरा क्रुस रास्ता धार्मिक कार्यक्रम
01:35
Video thumbnail
पालकोट के सोहर साहु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शारीरिक योग और बालसभा का आयोजन
01:12
Video thumbnail
रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो
00:54
Video thumbnail
बिशुनपुर प्रखंड के बड़का दोहर आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं होती बच्चों की पढ़ाई
01:53
Video thumbnail
विकास माली के होटल विकास इन में हुआ जानलेवा हमला, पत्नी सहित कई घायल
01:07
Video thumbnail
बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा एवं राज्य सरकार की अकर्मन्यता पर राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन
01:42
Video thumbnail
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वितरित पशुओं की हुई स्थल जांच, सभी लाभुक संतोषजनक पाए गए
00:57
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles