---Advertisement---

भारतीय मजदूर संघ का तुलसी भवन में विश्वकर्मा जयंती पर संगोष्ठी आयोजित

On: September 18, 2024 5:24 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: भारतीय मजदूर संघ पूर्वी सिंहभूम के द्वारा तुलसी भवन बिस्टुपुर जमशेदपुर में दिनांक 17 सितंबर2024 को भगवान विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर एक संगोष्ठी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिमेष कुमार दास और संचालन जिला मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह एवं जिला वित्त सचिव अमित कुमार के द्वारा किया गया।


मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महानगर जमशेदपुर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा जी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक नीरज सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के महानगर जमशेदपुर अध्यक्ष सागर राय विश्व हिंदू परिषद के अरुण सिंह और स्वदेशी जागरण के अमित कुमार मिश्रा उपस्थित हुए।


प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ बलिराम यादव जी, विभाग प्रमुख जमशेदपुर अभिमन्यु सिंह जी, जिला संगठन मंत्री वीर बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष वाई शुक्ला, जिला सह मंत्री अनिल कुमार सिंह, महामंत्री अखिल खनिज धातु मजदूर महासंघ चंद्रशेखर, जिला अध्यक्ष सरायकेला खरसावां अजय कुमार राय, यूरेनियम मजदूर संघ अध्यक्ष उमेश चंद्र कुमार, महामंत्री मुरली मनोहर राव, जिला अध्यक्ष भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कामगार यूनियन दीपक घोष जिला मंत्री हेलो कुमार जिला मंत्री आंगनवाड़ी श्रीमती बिंदु रानी श्रीमती शन्नो देवी राकेश कुमार शर्मा संतोष साहू सुधांशु कुमार यशपाल और सैकड़ो की संख्या में भारतीय मजदूर संघ के सदस्य उपस्थित हुए । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर जमशेदपुर पदाधिकारी श्री रविंद्र जी उपस्थित शामिल हुए। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों के द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी भारत माता एवं श्रद्धेय दंत्तोपंत ठेंगड़ी जीकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों के द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि श्री सुधांशु ओझा जी के द्वारा बताया गया कि भारतीय पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा के द्वारा भगवान विष्णु एवं अन्य सभी देवताओं के आवास एवं हथियार निर्माण किया गया और प्रदेश अध्यक्ष बलिराम यादव जी के द्वारा बताया गया कि 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती यह भारतीय संस्कृति के अनुसार श्रमिको का दिवस है क्योंकि भगवान विश्वकर्मा इस सृष्टि के प्रथम शिल्पकार थे इसलिए भारतीय मजदूर संघ इस मंच के माध्यम से भारत सरकार से मांग करता है कि 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में घोषित किया जाए ।

कार्यक्रम के अंत में विभाग प्रमुख जमशेदपुर श्री अभिमन्यु सिंह जी के द्वारा इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का एवं जिला के कोने-कोने से आए हुए अनेकों कार्यकर्ताओं यूनियनों के महामंत्री अध्यक्ष एवं सभी का हार्दिक अभिनंदन किया और सभी को धन्यवाद देते हुए इस आयोजन की समापन की घोषणा की गई।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन