जमशेदपुर: नेशनल हॉकर फेडरेशन के तत्वाधान में एशिया भर में लाखों लोगों ने स्थायी ऊर्जा का उपयोग करके और कोयले को पूरी तरह से समाप्त करने एवम जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरणीय खतरे को रोकने के लिए प्रदर्शन द्वारा मांग की है।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240919-wa00582456457583518449381-1024x740.jpg)
साथ ही वैश्विक कार्रवाई दिवस के रूप में कोयले के त्वरित और निष्पक्ष चरणबद्ध तरीके से आह्वान करने के लिए रैलियां भी आयोजित की गई। इसी कड़ी में जमशेदपुर में भी उक्त कार्यक्रम साप्ताहिक मेगा कैंपेन के रुप में चलाया गया।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240919-wa00608442895641874423918-1024x624.jpg)
नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती के नेतृत्व में जमशेदपुर शहर के मानगो , डीमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड, एन एच 33 , साकची, भुईयाडीह , काशीडीह, बर्मामाइंस आदि जगहों में सघन रूप से यह कम्पेनिंग कार्यक्रम चलाया गया , जिसमें पांच सौ से अधिक पथ विक्रेता एवम समाजसेवियों ने भाग लिया । वहीं उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि यह अभियान 13 सितंबर से 20 सितंबर तक चलाया जा रहा है । जिसके तहत सभी पथ विक्रेताओ ने हाथ में तख्ती और बैनर लेकर निम्नलिखित मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा कि जलवायु परिर्वतन का सीधा असर पथ विक्रेता पर पड़ता है क्योंकि वे लोग जाड़ा , गर्मी, बरसात तीनों मौसम में भी खुले आकाश में रहकर अपनी जीविका चलाते हैं और इनकी दुखड़ा सुनने वाला कोई नहीं है । इनके समस्याओं को लेकर नेशनल हॉकर फेडरेशन चरणबद्ध तरीके से संघर्षरत है।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240919-wa00574140652119205847606-1024x576.jpg)