---Advertisement---

रामगढ़: बाइक सवार 3 युवकों को टेलर ने रौंदा, तीनों की मौत

On: September 23, 2024 3:12 PM
---Advertisement---

रामगढ़: जिले के कुजू के NH-33 पर नया मोड़ के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बर्थडे के लिए केक लाने जा रहे तीन बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बर्थ डे केक लाने के लिए कुजू जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे टेलर से सीधे टकरा गए। टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं इसके बाद इलाज के लिए रिम्स रांची ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने NH-33 को जाम कर दिया। इस दौरान रामगढ़ और हजारीबाग के बीच कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मांडू सीओ ने मुआवजा की घोषणा की, इसके बाद जाम को हटाया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now