---Advertisement---

रांची जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति के स्वयं सेवक सभी पूजा पंडालों एवं संवेदनशील मार्गों पर रहेंगे तैनात

On: September 23, 2024 4:49 PM
---Advertisement---

Ranchi: रांची जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति कोर कमिटी की बैठक राजस्थान मित्र मंडल पूजा पंडाल के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस बैठक में निर्णय लिया गया की इस दुर्गोत्सव को सफल बनाने में रांची जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति की अहम भूमिका होगी। समिति के स्वयं सेवक रांची जिला के अंतर्गत आने वाले सभी पूजा पंडालों सहित संवेदनशील मार्गों में भी अपनी सेवा देंगे, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति स्वच्छता एवं नशामुक्ति के संदेश के लिए स्वच्छता रैली एवं नशामुक्ति मार्च का आयोजन करेगी एवं दुर्गा पूजा के बाद समिति द्वारा बेहतर सेवा देने वाले स्वयंसेवकों के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जायेगा।

इस वर्ष समिति द्वारा महिला विंग में सुरक्षा में तैनात रहेगी अगली बैठक में सभी जल्द हीं आयोजित करके जोन वाइज  टीम का गठन कर लिया जायेगा। आज की बैठक में मुख्य मार्गदर्शन रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक पुरोहित जी, एवं संरक्षक श्री आलोक साहू का प्राप्त हुआ। साथ हीं बैठक में मुख्य रूप से निशांत यादव , कृष्णा विश्वकर्मा , अमित हर्षवीर ,अमन पुरोहित , रवि अग्रवाल , राजेश गुप्ता , दीपक गुप्ता और भी स्वयं सेवक उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now