---Advertisement---

बालूमाथ: मनोज तिवारी और रवि किशन के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का भाजपा नेताओं ने किया निरीक्षण

On: September 23, 2024 5:03 PM
---Advertisement---

लातेहार: बालूमाथ में भाजपा सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी एवं रवि किशन के होने वाले रोड शो और जनसभा कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। यह कार्यक्रम बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के जोगियाडीह बिरसा मैदान में आयोजित होगी। जिसमें दिल्ली के भाजपा सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी एवं गोरखपुर के सांसद रवि किशन भाग लेंगे। यह कार्यक्रम 25 सितंबर को दोपहर के 12:00 बजे रोड शो के साथ प्रारंभ होगा जो रोड शो बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के टमटम टोला से प्रारंभ हो मुख्य मार्ग होते हुए जनसभा स्थल तक जाएगी।

यह रोड शो करीब 2 किलोमीटर तक होगी। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का अनुमान है कि इस रोड शो और जनसभा कार्यक्रम में बालूमाथ बारियातू तथा हेरहंज प्रखंड क्षेत्र के 20 हज़ार से अधिक पुरुष और महिला कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जोगियाडीह बिरसा मैदान में विशाल जनसभा मंच का निर्माण के साथ-साथ हेलीपैड का निर्माण किया जाना है। जिसे लेकर लातेहार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं में जनसभा स्थल एवं हेलीपैड निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और इसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दी और इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, लातेहार विधानसभा प्रभारी अविनाश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक प्रकाश राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, जिला महामंत्री अमलेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिवेणी साहू, मंडल महामंत्री रामकुमार गुप्ता, विजय यादव, सूरज कुमार शाह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now