छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा,उपभोक्ता अपने घर में बिना मीटर या बिना कनेक्शन के बिजली न जलाएं : गुणवंत
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– अवैध तरीके से बिजली चोरी करने वालों पर बिजली विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने 12 अगस्त दिन शनिवार को नगर उंटारी प्रखंड क्षेत्र में अवैध बिजली के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के दौरान विभाग के अधिकारियों ने आधा दर्जन लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। वही बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार सभी आरोपियों के विरुद्ध नगर उंटारी थाना में अवैध रूप से बिजली चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।वही चोरी की बिजली इस्तेमाल करने वाले पर 65 हजार 600 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इस संबंध में विभाग के कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार ने बताया कि नगर उंटारी प्रखंड क्षेत्र में के बिजली इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आधा दर्शन बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की गई।
