ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती बहाली में 15 से अधिक अभ्यर्थियों की मौत की घटना के बाद सरकार सरकार अब मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देगी। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा 15 अभ्यर्थियों की सूची भी सरकार को उपलब्ध करा दी है।

सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने इस संबंध में पूर्व में घोषणा भी की थी। बता दें कि अगस्त में शुरू हुई सिपाही बहाली दौड़ के दौरान राज्य में कुल 17 युवकों की अबतक मौत हो चुकी है, वहीं कई बीमार होकर इलाजरत हैं।