---Advertisement---

27 सितंबर को लातेहार का दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

On: September 26, 2024 3:19 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद


गारू (लातेहार): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का 27 सितंबर को लातेहार जिले के बारेसाढ़ और मारोमाड़ में भव्य स्वागत किया जाएगा। वे अपने इस दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जनता से संवाद करेंगे। शिवराज सिंह चौहान का दौरा सबसे पहले बारेसाढ़ के  रामसेली सरना धाम द्वार मायापुर से शुरू होगा, जहां उनका स्वागत लातेहार जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह और सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा। इसके बाद वे मारोमाड़ के लिए रवाना होंगे, जहां ग्रामीणों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। मारोमाड़ में शिवराज सिंह चौहान स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात वे गारू बाजार में आयोजित एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।

शाम के कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री कोटाम में विकास भारती द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें इनसे होने वाले लाभों के प्रति जागरूक करना है। शिवराज सिंह चौहान किसानों के साथ संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे।

इस दौरे में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह, भाजपा लातेहार जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिंहा, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, मनिका विधानसभा प्रभारी जोहर पासवान, हरेकृष्णा सिंह और बलवंत सिंह भी मौजूद रहेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now