दुर्गा पूजा को लेकर सुरसांग थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

On: September 27, 2024 4:53 PM

---Advertisement---
गुमला: रायडीह प्रखण्ड अन्तर्गत सुरसांग थाना परिसर में थाना प्रभारी श्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सुरसांग थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत, सुरसांग, कोब्जा, जरजट्टा,और कोण्डरा के मुखिया, एवं विभिन्न ग्राम से बुद्धीजिवी गणमान्य ग्रामीण तथा क्षेत्र में होने वाले दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य रूप से ए,एस,आई, श्री शुनिल हेम्ब्रम, सलाहकार, श्री सचिदानन्दन पांडा, कोण्डरा पंचायत मुखिया, श्री लंकेश बड़ाईक, श्री मति,जानकी देवी, श्री अशोक सिंह, अरुण कुमार सिंह, तस्लीम खान, असरफ राय, (लालो) अनिल साहु, अनिरुद्ध गोप, जैनुल अंसारी, प्रताप सिंह, हालिम, एवं अन्य लोग उपस्थित थे, सुरसांग थाना क्षेत्र अंतर्गत कोण्डरा पंचायत के कोण्डरा चटकपुर में तथा बागबोथा ग्राम में दुर्गा पुजा महोत्सव होंगे।
वहीं श्री सचिदानन्दन पांडा ने लोगो को जानकारी देते हुवे कहा कि मां दुर्गा पुजा हिन्दुओं का मुख्य पुजनोत्सव त्योहार है ईस त्योहार को सभी समुदाय के लोगों से आग्रह है भाई चारा और प्रेम पूर्वक मनाया जाय, सभा को संबोधित करते हुवे थाना प्रभारी श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जहां भी दुर्गा पुजनोत्सव होगा। वहां आयोजन समिति को एक्टिव रहना होगा, मां दुर्गा प्रतिमा को विशर्जन के समय डीजे बजाना प्रतिबंध है,उपर हाई कोर्ट से ही आदेश है। जो भी व्यक्ती नशा पान करके हुड़दंग मचाने का प्रयास करेगा, उनको पूजा पंडाल से भगा देना है,और नहीं माने तो हमे इसका तुरंत सुचना करें। हम उनके उपर कानुनी कारवाई करेंगे, हमारे सुरसांग थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में प्रशासनिक व्यवस्था टाईट रहेगा।