---Advertisement---

दुर्गा पूजा को लेकर रायडीह थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

On: September 28, 2024 3:30 PM
---Advertisement---

रायडीह (गुमला): दुर्गा पूजा दशहरा को लेकर शांति व्यवस्था कायम रहे।इसी निम्मित रायडीह थाना परिसर में चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चार पूजा समिति नवागढ़ पतराटोली,शंख मोड़ मांझा टोली ,टुडूरमा, कांसीर के अध्यक्ष, सचिव शामिल हुए। पूजा सौहार्दपूर्ण, हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। नवागढ़ पूजा समिति द्वारा विजयादशमी मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा पर दिन के 3 बजे से मालवाहक ट्रकों का परिचालन पर रोक लगाने की मांग की गई।

साथ ही रात्रि में मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भीड़ उमड़ेगी इसलिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की मांग रखी। एम्बुलेंस व्यवस्था की बात कही गई। इंस्पेक्टर ने मांझा टोली में रावण दहन के समय पानी रखने का निर्देश दिया।जिससे कुछ अनहोनी होने पर काबू पाया जा सके। सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे यह आश्वासन दिया गया। समिति को थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और वोलेंटियर्स रखने का निर्देश दिया।

इस मौके पर जगनारायण सिंह, योगेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, गजाधर सिंह, पुनीत लाल, कमलेश कुमार झा,विवेक लाल, जमाल ताज़, श्यामलाल साहू,अब्दुल कुदुस राय, नाज़िर खान, प्रमोद प्रसाद, सूरज कुमार सिंह,वीरेंद्र उराँव, संजय कुमार सिंह, खुशमन नायक,पदमोहन साहू, सतीश कुमार सिंह,विनोद कुमार गुप्ता,प्रीत कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now