डुमरी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

On: September 30, 2024 5:29 PM

---Advertisement---
मदन साहु
डुमरी: थाना परिसर में श्री दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई, बैठक में मुख्य रूप से चैनपुर एसडीपीओ अमिता लकड़ा, चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार करमाली उपस्थित थे इस बैटक की अध्यक्षता बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने की बैठक में सभी पदाधिकारियों के द्वारा पूजा में किस तरह की समिति द्वारा व्यवस्था और कौन-कौन सा गांव में पूजा की जाती है। उसकी सभी गांवों के समिति के लोगों से जानकारी ली वही एसडीपीओ ने कहा कि पर्व के दिन में प्रशासन हर पल समिति के साथ मौजुद हैं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए है समिति के लोग भी प्रशासन की मदद करें आगे कहा कि समिति के लोग पूजा पांडलो में अपने स्तर से 10 महिला- पुरुष वॉलिंटियर्स रखें पूजा पंडाल में थाना प्रभारी का नाम, नंबर भी चिपका दे।
बीडीओ ने कहा कि पूजा स्थल में शान्ति व्यवस्था बनाया रखे पूजा के दौरान लोगो को नशापान से दूर रहें। प्रखंड प्रशासन समिती के लोगो के साथ हर समय संपर्क में रहेंगे,समिति के लोगो एवम आने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के कठिनाइयों के सामना न करना पड़े इसके लिए हम समित के साथ हैं।
मौके पर थाना प्रभारी अनुज कुमार,एसआई मनोज कुमार, आनंदी साहू, विजय कुमार सुंडी,जागरनाथ प्रसाद, बरजेंद्र पांडे, अनिल ताम्रकार, अख्तर अली, अनिरुद्ध चौधरी, पवन केशरी, सब्जिलाल साहू, अमित सिंह, मकबूल आलम , गोबिंद सिंह, रामकृपा बैगा, बिरेंदर जयसवाल , विवेक जयसवाल, मकबूल आलम, सुबास ठाकूर, विकाश, कयूम आलम , इलताफ आलम, राम प्रसाद सिंह, संजय उरांव, उमेश ताम्रकार, चंचल सिंह, संदीप, कुंदन, प्रदिप प्रसाद, महेंद्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।