---Advertisement---

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में डीसी ने दिए कई निर्देश

On: October 1, 2024 2:10 AM
---Advertisement---

गुमला: आज सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय गुमला में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई ।

बैठक में विद्यालय के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई एवं उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विद्यालय की ओर से छात्रावास में सोलर चलित वाटर हीटर लगाने, सोलर चलित इनवर्टर लगाने, वाटर कूलर लगाने एवं 50 सोलर स्ट्रीट लाइट आदि व्यवस्था करने की मांग की गई।

वहीं दिव्यांग छात्रों हेतु रैंप निर्माण, वर्षा जल संग्रहण हेतु सोक पिट एवं कैनाल के निर्माण, खेल के मैदान दर्शक दीर्घा का निर्माण, बालिका सदन में पेबर ब्लॉक निर्माण, जालीदार स्लाइडर खिड़की एवं अतिरिक्त डीप बोरिंग के निर्माण के मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई।

बैठक में तानाखुदी से विद्यालय के मुख्य द्वार तक सड़क मरम्मती करने हेतु प्रमुख रूप से चर्चा हुई। बैठक में उपायुक्त ने पीपीटी के माध्यम से विद्यालय की उपलब्धियों की समीक्षा की।

शैक्षणिक भवन के भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने बायोलॉजी,केमिस्ट्री, फिजिक्स एवं मैथ्स लैब का भी निरीक्षण किया जहां मैथ्स के छात्रों ने क्रियाकलाप प्रस्तुत किया। इस दौरान उपायुक्त ने केमिस्ट्री के लैब में सुरक्षा के  दृष्टिकोण से  सावधानी बरतने हेतु निर्देश दिया।

इसके पश्चात उपायुक्त के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं उसके उपरांत कला प्रदर्शनी क्लास रूम (आर्ट इंटीग्रेटेड एंड टॉय बेस्ड क्लासरूम) का उद्घाटन किया गया एवं संग्रहालय एवं एस्ट्रोनाॅमी लैब का भी निरीक्षण किया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष किरण बाला, जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलको,मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवल कुमार, विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार शुक्ला, वरीय शिक्षक बिनोद कुमार, प्राचार्य, एसएस बालिका उच्च विद्यालय शशि नीलम तिर्की, पूर्व सहायक आयुक्त, नवीस, पुणे संभाग डॉ. सतीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि लोकसभा गुमला आलोक साहू, कार्यपालक अभियंता गुमला,अभिभावक प्रतिनिधि पुरुष दिलीप महली,अभिभावक प्रतिनिधि महिला हीरामणि कुमारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now