---Advertisement---

रांची के नये उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ग्रहण किया पदभार, बोले- टीम वर्क के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे

On: October 1, 2024 11:31 AM
---Advertisement---

Ranchi: रांची के नये उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने आज यानी 1 अक्टूबर 2024 को पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय ब्लॉक-A स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर रांची के पूर्व उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराना और सरकार की योजनाएं ग्रामीण स्तर तक बेहतर तरीके से पहुंचना प्राथमिकता – उपायुक्त

पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि त्योहार के सीजन की शुरुआत हो रही है, जिला प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंचायत स्तर पर बेहतर तरीके से पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

टीम वर्क के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे -उपायुक्त

आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित तैयारी पर उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि पूर्व से ही तैयारियां की गई हैं, उसे आगे बढ़ाया जाएगा। सभी पदाधिकारी अनुभवी हैं, हम टीमवर्क के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे। श्री मंजूनाथ भजंत्री 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now