ख़बर को शेयर करें।

चाईबासा: स्वतंत्रता दिवस के 1 दिन पूर्व नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ के दौरान झारखंड जगुआर के 2 जवान शहीद हो गए हैं। घटना चाईबासा जिले के टोटल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां देर रात नक्सली मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार शहीद हो गए शहीद अमित तिवारी 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर थे और वह पलामू के रहने वाले थे।

बताया जाता है कि झारखंड जगुआर की एक टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी।

इसी दौरान घात लगाकर नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम को गोली लग गई थी दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी वही नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए।