---Advertisement---

चाईबासा: खुद को गोली मारकर एएसआई ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

On: October 2, 2024 9:24 AM
---Advertisement---

चाईबासा: केराईकला थाना में पदस्थापित एएसआई ने अपने ही सर्विस राइफल इंसास से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम कृष्णा साव है। वह गुमला जिले का रहने वाला है। उसने बुधवार अहले सुबह अपने ही सर्विस इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना पाकर आला अफसर मौके पर पहुंचे। मामले की तहकीकात की जा रही है। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है।

बताया गया कि सुबह करीब आठ बजे अचानक गोली चलने की आवाज से थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी दौड़े तो उन्होंने एएसआई को जमीन पर खून से लथपथ पड़ा पाया। उन्हें थाने के सहकर्मियों ने तत्काल कराईकेला स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now