---Advertisement---

सिसई: राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

On: October 2, 2024 3:16 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): 2 अक्टूबर 2024 को सिसई प्रखंड के मुर्गू पंचायत भवन में गांधी जयंती के अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. गणेश राम एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललिता कुमारी मिंज रेफरल अस्पताल सिसई के निर्देश पर राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में रेफरल अस्पताल सिसई के वरीय चिकित्सा प्रवेक्षक शिवनारायण सिंह, स्वास्थ्य पदाधिकारी शुभम कुमार, एएनएम प्रतिमा कुमारी, एवं साहियाओं का विशेष योगदान रहा एवं इनके द्वारा ग्रामीणों का मुफ्त सिकल सेल जाँच, टी बी संभावित रोगी की जाँच, शुगर, बी पी जाँच, एवं अन्य स्वास्थ संबंधित जाँच किये गए। जहाँ पर जाँच में चार टी बी,के संभावित रोगी मिले हैं। बी पी, शुगर के तीन संभावित रोगी मिले, जहां दस व्यक्तियों में कमजोरी पाया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यक्ष्मा को मूल रूप से समाप्त कर यक्ष्मा मुक्त भारत बनाना है। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इसी तरह का शिविर प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भी आयोजित किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now