जमशेदपुर: साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा में 77 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के
डायरेक्टर शिवम शर्मा जी पटमदा के पूर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह जी एस बी एम इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य श्रीमती चंचल शर्मा जी प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
झंडोत्तोलन के बाद भारत माता की जय के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा।
डायरेक्टर शिवम शर्मा, प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
शिवम शर्मा जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता पाने के लिए भारतीय समाज ने बड़ी कीमत अदा की थी।अंग्रेजों के साथ हुए संघर्ष में देश के कोने-कोने से हर भाषा ,धर्म, जाति ,क्षेत्र और विभिन्न विचारधारा वाले लोग शामिल हुए थे। तब जाकर हम आजाद फिजा में सांस ले रहे हैं।
तत्पश्चात कक्षा दसवीं की महक गुप्ता और कक्षा ग्यारहवीं की दामिनी शर्मा ने अपनी भाषण से सभी के अंदर उत्साह की भावना प्रेरित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
देश भक्ति नृत्य और गीत भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर नन्हा मुन्ना राही हूं गाना पर नृत्य किया गया।बच्चों में गजब का उत्साह था।इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।