---Advertisement---

गुमला: चंदा संग्रह के क्रम में दुकानदार ने चाकू मारकर एक व्यक्ति को किया घायल, आक्रोशित लोगों ने दुकान को किया आग के हवाले

On: October 4, 2024 3:02 PM
---Advertisement---

विजय मिश्रा


गुमला: घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर साहू को दुर्गा पूजा दुकान चंदा लेने के क्रम में अस्पताल रोड स्थित बंधन इलेक्ट्रॉनिक के संचालक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल  अखिलेश्वर साहू को सहयोगियों ने सीएचसी घाघरा में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर दुकानदार की भी पकड़ कर धुनाई कर दिया।

पुलिस घटनास्थल पहुँच हमलावर को हिरासत में लेकर थाना ले गई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि अखिलेश्वर पूजा समिति के सदस्यों के साथ दुकान दुकान घूम कर पूजा के सहयोग के रूप में चंदा मांग रहे थे जैसे ही बंधन इलेक्ट्रॉनिक  दुकान पर चंदा करने के लिए सभी लोग पहुंचे और किसी बात को लेकर कहासुनी हुवी और बंधन अपने दुकान से चाकू निकालकर अखिलेश्वर पर हमला कर दिया। घटना के बाद घाघरा के लोगों में जैसे ही इस बात की जानकारी हुई भीड़ इकट्ठा होकर हमला करने वाले आरोपी के दुकान को आग के हवाले कर दिया।

पूरे मामले को नियंत्रित करने के लिए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार व थाना प्रभारी तरुण कुमार के अलावे घाघरा पुलिस मामले को शांत करने में लग गए है। इस संबंध में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव से पूछने पर उन्होंने बताया कि चंदा को लेकर है विवाद हुआ जिसमें दुकानदार के द्वारा समिति के एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी का इलाज पुलिस कस्टडी में हो रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now