---Advertisement---

भारत ने महिला टी-20 विश्व कप में खोला जीत का खाता, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

On: October 6, 2024 1:42 PM
---Advertisement---

IND W vs PAK W: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। दुबई में खेले गए हाई वोल्टेज मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान की को 6 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है। ग्रुप ए के मैच में रविवार को पाकिस्तानी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर सिर्फ 105 रन ही बना पाई। जवाब में भारत ने 19वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत की तरफ़ से तेज़ गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी ने 19 रन देकर तीन विकेट झटके, जो उनके टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफ़ाली वर्मा ने सर्वाधिक 32 रन बनाए और हरमनप्रीत कौर 29* रन बनाकर गर्दन में चोट की वजह से पवेलियन लौट गईं थी, जब हरमनप्रीत लौंटी तो भारत जीत से दो रन ही दूर था। अरुंधति रेड्डी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच से भी नवाज़ा गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now