ख़बर को शेयर करें।

विजय मिश्रा

पालकोट (गुमला): सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के पालकोट प्रखंड में भाजपा नेता पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा ने जनसंपर्क कर लोगों को “गोगो दीदी योजना” के संबंध में जानकारी दिया।

श्री बेसरा ने ग्रामीण महिलाओं को बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में गोगो दीदी योजना शुरू करने की घोषणा की है। जिसके तहत राज्य में भाजपा सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह 11 तारीख को डीबीटी के माध्यम से 2100 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही ₹500 में गैस सिलेंडर और प्रतिवर्ष दो गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।


श्री बेसरा ने पालकोट प्रखंड में दो दिवसीय प्रवास कर टेंगरिया, लवाकेरा, जुराटोली , नाथूपुर इत्यादि अनेक बस्तीयों में घुम घुम कर लोगों से मुलाकात कर किए।

श्री बेसरा ने पालकोट प्रखंड के उमड़ा, सतखारी, रंगोला में बैठक कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए आवाह्न किया।