---Advertisement---

CBSE पूर्वी क्षेत्र बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल पोखारी के छात्र आदित्य कुमार सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

On: October 7, 2024 3:11 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : वाराणसी में विगत 1 से 5 अक्टूबर तक आयोजित सीबीएसई पूर्वी क्षेत्र बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, पोखारी के विद्यार्थी आदित्य कुमार सिंह ने 60-63 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आदित्य इंटरमीडियट विज्ञान संकाय के छात्र हैं और उनकी इस उपलब्धि ने विद्यालय और परिवार को गौरवान्वित किया है।


चैम्पियनशिप में आदित्य की शानदार जीत के बाद विद्यालय में उत्साह और हर्ष का माहौल है। आदित्य के पिता शत्रुघ्न सिंह, ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हमें आदित्य पर गर्व है। उसकी इस सफलता ने न केवल परिवार का सम्मान बढ़ाया है बल्कि हमारे सपनों को भी पंख दिए हैं। हम विद्यालय प्रशासन के भी आभारी हैं, जिसने आदित्य को हर संभव सहयोग प्रदान किया। हमें उम्मीद है कि विद्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार समर्थन करेगा, ताकि आदित्य अपने खेल कौशल को और निखार सके और उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन कर सके।”


विद्यालय प्रबंधन ने भी आदित्य के प्रदर्शन की सराहना की और भविष्य में उनकी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। आदित्य की इस सफलता ने क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया है और उन्हें खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now