---Advertisement---

जेपी जयंती लखनऊ में हाई वोल्टेज सियासत,अखिलेश माल्यार्पण को अड़े,जेपी कन्वेंशन सेंटर को एलडीए ने की सील

On: October 11, 2024 6:04 AM
---Advertisement---

सपा सुप्रीमो अखिलेश के घर के पास ही जेपी की मूर्ति लाई गई वहीं हुआ माल्यार्पण

लखनऊ:जेपी जयंती सपा सुप्रीमो अखिलेश माल्यार्पण पर अड़े, लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सुरक्षा का हवाला दे लगायी रोक, टीना लगाकर गेट किया बंद सियासत तेज।

जे पी जयंती को लेकर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव जेपी कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए थे।

खबर है कि लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अखिलेश यादव को पत्र लिखते हुए कहा है कि

जयप्रकाश नारायण जयंती को लेकर पत्र

“JPNIC एक निर्माण स्थल है”

“निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली है”

“बारिश के कारण कई कीड़े होने की संभावना”


“JPNIC का दौरा करना सुरक्षित, उचित नहीं है”। खबर यह है कि जयप्रकाश कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम स्थल को लखनऊ पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है। अखिलेश यादव के घर से जयप्रकाश कन्वेंशन सेंटर जाने के रास्ते पर जगह-जगह बेर कटिंग कर दी गई है।

इधर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंच गए थे और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि उन्हें श्रद्धांजलि देने और माल्यार्पण से रोका जा रहा है।अखिलेश यादव का आरोप है इस बिल्डिंग को सरकार बेचना चाहती है इसलिए पहले इसकी बदहाली करवाई और अब रोक। लेकिन माल्यार्पण कार्यक्रम होकर रहेगा।

खबर है कि अखिलेश यादव से मिलने 2 आईपीएस पुलिस अफसर पहुंच गए हैं। अफसर ने उन्हें जेपी कन्वेंशन सेंटर ना जाने की अपील की है।

इधर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस के द्वारा लगाए बेरकटिंग पर चढ़ गए हैं।

सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को फिर से एक बार घेर लिया गया है।

इधर खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने घर के पास लाई गई जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिया है और पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now