---Advertisement---

प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडलिंग के कारण झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों के रूट में बदलाव, 4 दिनों तक रहेगी परेशानी

On: October 11, 2024 4:05 PM
---Advertisement---

Many Trains Route Change: प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडलिंग के कारण 17 से 20 अक्तूबर के बीच कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया। 20 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा डीडीयू मिर्जापुर और प्रयागराज के रास्ते चलेगी। ट्रेन वाराणसी नहीं जाएगी। इस तरह 18 अक्तूबर को नई दिल्ली से खुलकर धनबाद आने वाली नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस भी डाउन में मिर्जापुर होते हुए डीडीयू आएगी।

इस दौरान और भी कई ट्रेनों का रूट बदला रहेगा। कई ट्रेनें ज्यादा दूरी तय कर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी। 19 और 20 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस और बीकानेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी होते हुए डीडीयू तक चलेगी। 17 और 18 अक्तूबर को हावड़ा से खुलने वाली 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, जोधपुर से खुलने वाली 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 17 से 20 अक्तूबर तक सियालदह से खुलने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस और अजमेर से खुलने वाली 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस भी आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी होकर चलेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now