लातेहार: दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर जय भवानी क्लब द्वारा बारेसाढ़ बाजार में भव्य आर्केस्टा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहरी कलाकारों ने मिलकर उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें धार्मिक और लोक गीतों के साथ-साथ लोकप्रिय फिल्मी गानों की धुनें भी शामिल थीं। दर्शकों ने पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया और कलाकारों की प्रस्तुति पर दर्शक झूमते नजर आये।
कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती और भजन से हुई, जिससे माहौल में भक्ति की भावना प्रबल हो गई। इसके बाद विविध सांस्कृतिक नृत्य और गायन की प्रस्तुतियाँ दी गईं। क्लब के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जय भवानी क्लब के इस आयोजन ने नवमी के मौके पर क्षेत्रीय एकता और संस्कृति को प्रोत्साहित किया और इसे क्षेत्रवासियों ने खूब सराहा।इस मौके पर लोगो को उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुवे सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि माँ दुर्गा की पूजा से हमें शक्ति और साहस प्राप्त होता है। यह पर्व हमारी संस्कृति और परंपराओं का प्रतिक है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का वादा भी किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयं सेवक पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुजीत प्रसाद, विनय प्रसाद, आकाश कुमार, रामचंद्र सिंह, रंजीत कुमार, राजेश प्रसाद, बसंत प्रसाद, कुणाल गुप्ता, सुरेश प्रसाद, चन्दन प्रसाद, पवन कुमार, रंजन यादव, गणेश यादव, भोला यादव समेत गांव के कई लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।