ख़बर को शेयर करें।

गुजरात: मेहसाणा में मिट्टी धंसने से नौ मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना कादी शहर के जासलपुर गांव में हुई, जहां मजदूर एक फैक्ट्री के लिए भूमिगत टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे। वहीं कुछ दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम जारी है। पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया गया है। घायलों को पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहन करने का संबल प्रदान करें। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव सहायता में जुटा है।