---Advertisement---

जमशेदपुर: बालू घाट पर किया गया मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

On: October 12, 2024 2:59 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: आज (12 अक्टूबर 2024) दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस में सोनारी दोहमोहनी के डोबो पुल बालू घाट पर सोनारी के कुछ अपार्टमेंट का प्रतिमा, कोऑपरेटिव कॉलेज एरिया का प्रतिमा, आदर्श नगर पीएनबी कॉलोनी और कालीबाड़ी का प्रतिमा विसर्जन मिलाकर आठ प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न हुआ।

जिसमें कालीबाड़ी के प्रतिमा विसर्जन के दौरान मूर्ति रखा हुआ ट्रेलर ढलान रास्ते में फंस गया था, डीएसपी निरंजन तिवारी (मुख्यालय-2), सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद और सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के सूझबूझ और सही मार्गदर्शन से अनहोनी होते होते रुक गया और फिर सही तरीके से विसर्जन संपन्न हुआ।

सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने, सोनारी थाना शांति समिति के मौजूद सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और कल (13 अक्टूबर 2024) सभी सदस्यों को दिशा निर्देश देते हुए कहा जैसे विगत तीन दिनों से एयरपोर्ट चौक पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सही रखा वैसे ही बालू घाट पर उपस्थित रहकर माँ का विसर्जन संपन्न करवाना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now