---Advertisement---

पालकोट: पूजा पंडालों में लोगों को लैंगिक समानता के प्रति किया गया जागरूक

On: October 13, 2024 4:34 AM
---Advertisement---

विजय बाबा


पालकोट (गुमला): सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के तत्वावधान में समाज में महिला-पुरुष (लैंगिक) समानता लाने के उद्देश्य से बसिया प्रखंड के पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा के अवसर पर किशोरों द्वारा पोस्टर के माध्यम से श्रद्धालुओं एवं आमजन को जागरूक किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम  का मुख्य उद्देश्य था कि पूजा पंडाल में माँ दुर्गा के दर्शन हेतु आए किशोर किशोरी महिला पुरुष को बैनर पोस्टर के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि समाज में व्याप्त लिंग असमानता को कैसे कम किया जा सके। इस असमानता के कारण किशोरियों और महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका नही मिलता है।

इस जागरूकता कार्यक्रम  में किशोरों द्वारा सभी श्रधालुओं को सन्देश दिया गया कि महिला पुरुष में जो असमानता है। यह समाज के द्वारा बनाया गया एवं इस असमानता के कारण लड़कियों को आगे आने का मौका नही मिल पाता है। ये अपने सपनों को पूरा नही कर पाती है। अतः हम सभी को मिलकर इस असमानता को दूर करना होगा और एक समता मूलक समाज का निर्माण करना होगा और इसमें लड़कों एवं पुरुषों की भूमिका अहम है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर फॉर कैटलाइज़िंग चेंज की टीम एवं गाँव के किशोर चैम्पियंस एवं पियर एडूकेटर का सक्रिय योगदान रहा। ज्ञातव्य हो कि सेंटर फॉर कैटलाइज़िंग चेंज पिछले कई वर्षों से किशोरी एवं किशोर के सर्वांगीण विकास एवं महिला पुरुष समानता, नशा मुक्त समाज हो इसके लिए लगातार कार्य कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now