राँची: धुर्वा थाना क्षेत्र के एचईसी क्वार्टर में अवैध शराब की फैक्टरी का खुलासा हुआ है꫰ सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर धुर्वा के डीटी क्वार्टर में छापेमारी की गयी, छापेमारी में एक मिनी अवैध बॉटलिंग प्लांट फैक्टरी मिली है꫰ फैक्टरी संचालकों और अन्य के खिलाफ धुर्वा में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है꫰ फैक्टरी से विदेशी शराब ब्लैक हार्स की 90 लीटर शराब, ब्लेंडर प्राइड, मैकडोवेल नंबर-1, स्टेरलिंग रिर्जव, बी-7, इंपीरीयल ब्लू के खाली बोतल, ढक्कन, झारखंड सरकार का लेबल, झारखंड स्टेट बीभरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड का होलोग्राम तक बरामद किया गया꫰ फैक्टरी से जो होलोग्राम जब्त किया गया है, वह नोएडा से मंगाया गया था꫰
राँची के धुर्वा क्षेत्र में अवैध शराब फैक्टरी का भांडाफोड़ ꫰










