---Advertisement---

बलियारी पंचायत में मनरेगा योजनाओं में नहीं लग रहा डिमांड, ग्रामीणों ने डीसी के नाम बीडीओ को सौंपा आवेदन

On: October 17, 2024 3:12 AM
---Advertisement---

कांडी (गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत बलियारी पंचायत में मनरेगा योजनाओं में डिमांड नहीं लगाने को लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने डीसी को संबोधित आवेदन बीडीओ को सौंपा है। जिसमे कहा गया है कि बीपीओ कमलेश कुमार के द्वारा कांडी प्रखंड के बलियारी पंचायत में मनरेगा से संबंधित किसी भी योजना में डिमांड नहीं लगाया जा रहा है।

लाभुकों के द्वारा पूछे जाने पर बीपीओ के द्वारा कहा जाता है कि कांडी प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने मुझे यह निर्देश दिया है कि बलियारी पंचायत के किसी भी मनरेगा योजना में डिमांड नहीं लगाना है। जबकि बलियारी पंचायत में पिछले वित्तीय वर्ष 2022 – 23, और 2023 – 24 से लगभग 250 से अधिक योजनाएं स्वीकृत हैं। जिसका जियो टैग भी रोजगार सेवक के द्वारा किया जा चुका है। यहां तक कि जिस लाभुक के द्वारा कार्य किया गया है उनकी योजना में भी डिमांड नहीं लगाया जा रहा है। योजना कोडिंग और सैंसन में बीपीओ कमलेश कुमार के द्वारा प्रति योजना 3000 मेड़बंदी के लिए तो  ₹20000 रुपए तालाब और कुआं की कोडिंग के लिए लिया गया है। उसके बाद भी कार्य नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने निवेदन किया है कि बलियारी पंचायत में डिमांड लगवाया जाए। पंचायत के लाभुक भुखमरी और बेरोजगारी से परेशान हैं। कहा है कि प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय के द्वारा प्रखंड के प्रत्येक पंचायत से पैसे की उगाही की जा रही है। आरोप लगाते हुए कहा कि बलियारी पंचायत की मुखिया चंदा देवी के द्वारा जब प्रखंड प्रमुख को पैसा देने से मना किया गया तो प्रखंड प्रमुख के द्वारा बीपीओ कमलेश कुमार को यह निर्देश दिया गया कि बलियारी पंचायत में मनरेगा से संबंधित किसी भी योजना में डिमांड नहीं लगाना है।

इससे आक्रोशित ग्रामीण प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास पहुंचे और वहां उपायुक्त के नाम से आवेदन सौंपा।

फोटो : आवेदन सौंपते ग्रामीण

आवेदन देने वालों में मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता, गोपाल बरई, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, सुधांशु सौरभ, जेपी मेहता, मुकेश कुमार दुबे, प्रदीप मिश्रा, विकास कुमार दुबे वार्ड सदस्य वार्ड नंबर 7, राहुल कुमार, विजयकांत दुबे, अभिनव कुमार मिश्रा, अभिनंदन कुमार तिवारी, आयुष तिवारी, रमेश दुबे, सत्यम पांडेय, प्रभु दयाल पांडेय, राजेश दुबे, सच्चिदानंद दुबे, नीतीश कुमार दुबे, शिव दुबे, सौरभ मिश्रा, बबलू दुबे, कुणाल कुमार, अमित कुमार, सुशील कुमार मेहता, चंदन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार मेहता, बिट्टू कुमार रवि इत्यादि का नाम शामिल है।

क्या कहा बीपीओ ने :- बलियारी पंचायत में कहीं एक फुट जमीन भी कहीं खाली नहीं है जहां काम किया जाए। ऐसे में कहां काम हो सकता है। बिना काम के पैसा नहीं दिया जा सकता। पैसा लेने का आरोप बिल्कुल झूठा व निराधार है।

क्या कहते हैं प्रमुख :- न तो कहीं काम हुआ है न हो रहा है। तो फिर डिमांड किस बात का। ग्रामीणों के आने पर मैंने खुद बीपीओ से डिमांड लगाने को फोन किया था तो उन्होंने उक्त बातें कहीं। कुआं की योजनाओं में गलत करने वाले लोग ही आए थे। पैसा लेने के विषय में प्रखंड का एक आदमी, अफसर या स्टाफ कहे तो कि उसने पिंकू पांडेय को पैसा दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now