बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 कमाई के मामले में आग की तरफ फैल रही है। तारा सिंह की कहानी तीन दिन तक 134 करोड़ की कमाई कर चुकी है। गद्दर 2 के क्रेज में हालांकि अक्षय कुमार की OMG 2 पिछड़ गई। अगर तीन दिन की रिपोर्ट देखें तो रविवार को OMG 2 की शुरूआती दो दिन से ज्यादा कमाई हुई है।
टूटा KGF 2 रिकॉर्ड
कमाई के मामले में तीसरे दिन गदर ने KGF 2 रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘गदर 2’, संडे को सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्मों में KGF 2 को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गई है। पहले रविवार को 50 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली अभी तक दो ही फिल्में थीं- पठान और KGF 2 (हिंदी)। जहां शाहरुख खान की ‘पठान’ ने पहले संडे को 60.75 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि ‘मॉन्स्टर’ KGF 2 (हिंदी) ने संडे को 50.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं तीसरे दिन ‘गदर 2’ ने 51 करोड़ से 52 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन किया है। इसके अलावा अब तक सिर्फ 4 ही हिंदी फिल्में ऐसी थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में 50 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा कलेक्शन किया- पठान, KGF 2, वॉर और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान. अब ‘गदर 2’ भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गई है।
पहले दिन से ही जारी था धमाका
जब गदर 2 रिलीज हुई थी, तब से ही सिनेमाघरों में छाई हुई है। पहले दिन के शो के लिए एडवांस बुकिंग से साफ हो गया था कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है। साल 2001 में आई गदर भी खूब चर्चा में रही थी, जिसे आज भी पसंद किया जाता है। अब जब इसका 1971 के समय पर दूसरा पार्ट आया तो लोग देखने में उस्तुक दिखे। इस फिल्म को तीसरे दिन 18 प्रतिशत का सॉलिड जंप मिला है। पहले दिन शुक्रवार को गदर 2 ने 40.10 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 43 करोड़ कमाए। तीसरे दिन यानि रविवार की छुट्टी का फायदा सनी देओल को मिला और इसकी कमाई करीब 51 करोड़ तक पहुंच गई।
तीसरे दिन पिछड़ी ओएमजी 2
वहीं अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की OMG 2 गदर से पिछड़ गई। हालांकि, इस फिल्म की शुरूआती दो दिनों से बेहतर कमाई संडे को ही हुई। फिल्म ने तीसरे दिन 18 करोड़ के करीब कमाई की है। पहले दिन, शुक्रवार को फिल्म ने 10 करोड़, शनिवार को फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की। अब संडे, रविवार को इसकी कमाई 18 करोड़ तक पहुंच गई है।