ख़बर को शेयर करें।

राँची: राजधानी राँची में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है ꫰ जेबीवीएनएल द्वारा शहरी क्षेत्र के 3.5 लाख उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगावाए जा रहे हैं ꫰ स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसमें अधिक बिजली बिल आने की शिकायतें आ रही हैं ꫰ इसे लेकर जेबीवीएनएल प्रबंधन हरकत में आ गया है ꫰ऊर्जा सचिव, सीएमडी ऊर्जा विकास निगम और एमडी जेबीवीएनएल अविनाश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का निर्देश दिया है ꫰ जेबीवीएनएल अब तक लगाए गए स्मार्ट मीटर की थर्ड पार्टी जांच कराएगा, थर्ड पार्टी जांच के लिए जेबीवीएनएल दो से तीन दिन के अंदर निविदा आमंत्रित करेगी ꫰ थर्ड पार्टी जांच में न केवल स्मार्ट मीटर की जांच होगी बल्कि यह भी देखा जा जाएगा कि क्या स्मार्ट मीटर लगने के पहले और अब आ रही एनर्जी यूनिट में कितना फर्क है ꫰

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *