---Advertisement---

सारंडा में नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत

On: October 19, 2024 5:05 AM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के गढ़ सारंडा के जराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी ब्लास्ट कर गया। इस हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण की पहचान 41 वर्षीय सुनील सुरीन के रूप में हुई है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है। वहीं शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक और आईईडी बरामद किया जिसे सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मृतक सुनील सुरीन अपने साथियों के साथ बीते गुरुवार की शाम सारंडा के जंगल में सियाली पत्ता तोड़ने और मवेशी चराने गया था। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया और आईईडी ब्लास्ट हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने सुनील को घर लाकर उनका इलाज शुरू किया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने अगले दिन यानी शुक्रवार को पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now