चाईबासा: जिला पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का 2 एसएलआर राइफल बरामद किया है।
चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने रविवार को बताया 18 अक्टूबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मई माह में भाकपा माओवादी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान नक्सली संगठन का सदस्य बुधराम मुण्डा मारा गया था। मुठभेड़ के बाद कराईकेला थाना क्षेत्र के लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के जंगली क्षेत्र में दस्ते के अन्य सदस्यों द्वारा हथियारों को छुपाकर रखा गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी अभियान के नेतृत्व में सीआरपीएफ 157 बटालियन के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान कराईकेला थाना क्षेत्र के लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आसपास जंगली इलाके से दो एसएलआर बरामद हुए।