---Advertisement---

रायडीह में गोपाष्टमी पूजनोत्सव सह मेला 8 नवंबर से

On: October 20, 2024 3:56 PM
---Advertisement---

सागर मिश्रा

रायडीह: भवानी शिव मंदिर प्रांगण सुरसंग करंजकुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी पूजन उत्सव सह मेला का आयोजन धूम धाम से किया जायगा। कलश यात्रा का आयोजन मातृ शक्ति के द्वारा 8/11/2024 को सुबह 9 बजे किया जाएगा।

पालामारा नदी से संकल्प के साथ गंगा पूजन होगा फिर भवानी शंकर में जलाभिषेक के बाद अखंड नाम प्रारंभ 24 घंटा निरंतर होगा। दूसरे दिन गो पूजन के बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा।


रात में झारखंड की कला संस्कृति का कार्यक्रम रहेगा।
पूजा और मेला को संपन्न करने के लिया सुरसांग पंचायत से लेकर प्रखंड और जिले में जागरण टीम हर रात लोगों के बीच धर्म के प्रति जागरूक कर रही हैं ताकि मातृ शक्ति के द्वारा कलश यात्रा में ज्यादा लोग भाग लें।


इस वर्ष पूजन का 56 वां वर्ष मनाया जाएगा। जिसका आयोजन करने के लिए समिति का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री भूपाल राम, कोषाध्यक्ष श्री देव गोविंद सिंह, संगठन मंत्री श्री सागर मिश्रा, शह संघठन मंत्री बलराम सिंह और समिति के समस्त पदाधिकारी का चुनाव विधिवत रूप से किया गया। गोपाष्टमी पूजा अच्छे से संपन्न हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now