मदन साहु
सिसई (गुमला):- प्रखण्ड सिसई के ग्राम पंचायत शिवनाथपुर के सैंदा टुकु टोली धुमकुडिया में 5 पड़हा, 7 पड़हा, 9 पड़हा का संगठित ईकाई 22 पड़हा एवं क्षेत्र के सामाजिक संगठन राजनीतिक अगुवाई करने वाले जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सिसई विधानसभा क्षेत्र के विधायक को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने का निर्णय लिया गया। पड़हा संगठन का कहना है कि गठबंधन के तहत अगर पुनः जिंगा मुंडा को उम्मीदवार बनाया गया तो सामाजिक संगठन द्वारा घोषित कोई अन्य उम्मीदवार उतारेंगे। अपने लोगों को पड़हा के विरुद्ध राजनीति करने का अरोप लगा कर बदनाम करने के संदर्भ में एक विशेष ग्रामसभा का बैठक किया गया।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/10/img-20241020-wa01011972131382952135986-1024x771.jpg)