महाराष्ट्र: गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तालुका के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ सोमवार को हुई मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है। मारे गए नक्सलियों से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं।
गढ़चिरौली एसपी आफिस के द्वारा जारी बयान के मुताबिक 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सलियों का एक ग्रुप पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बार्डर पर जंगल में एकत्र हुआ था और हमले की योजना बना रहा था। बयान के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशन में सी-60 कमांडो की 22 टीमों और सीआरपीएफ के दो टुकड़ियों ने जंगल के दो अलग-अलग इलाकों से अभियान शुरू किया। इसी दौरान सुरक्षाबल के जवान उस इलाके में पहुंच गए, जहां नक्सली एकत्र हुए थे। इस पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा गया है कि सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में पांच नक्सली मारे गए।