ख़बर को शेयर करें।

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को फेसबुक लाइव आकर नीतीश कुमार, गिरिराज सिंह, प्रदीप सिंह और बीजेपी के अन्य नेताओं पर हमला बोला है। दरअसल, भारत स्वाभिमान यात्रा के दौरान प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। इस बयान के बाद प्रदीप कुमार सिंह विपक्ष के निशाने पर हैं।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ अगर कोई बोलेगा तो हम और हमारी पार्टी चुप रहने वालों में से नहीं है। हम ईंट से ईंट बजा देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज नफरत की बात नहीं, बल्कि मुद्दे की बात होनी चाहिए। लेकिन बीजेपी बिहार में दंगा भड़काना चाहती है। तेजस्वी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ के जरिये हिंदू-मुसलमान करने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी ने ये भी कहा कि अगर बिहार में दंगा होगा, तो उसके जिम्मेदार सिर्फ नीतीश कुमार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *