रांची: नामकुम थाना क्षेत्र में पुलिस ने 500 किलो से ज्यादा डोडा जब्त किया। यह कार्रवाई रांची के एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। डोडा को घर में छिपाकर रखा गया था। दरअसल, यह डोडा दूसरे राज्यों में भेजने के मकसद से छिपाकर रखा गया था। पुलिस की टीम को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे बरामद कर लिया। मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।