---Advertisement---

मिसिर कुजूर ने गुमला सीट से भरा निर्दलीय नामांकन, समर्थकों के साथ पहुंचे

On: October 25, 2024 2:28 PM
---Advertisement---

सागर मिश्रा/विजय बाबा

गुमला: चुनाव के रण में अपने हजारों समर्थकों के साथ में गुमला से मिसिर कुजूर जी ने आज पर्चा भरा। नामांकन में काफी संख्या में गुमला के युवा शामिल नजर आए्। ढोल नगाड़ों के साथ में श्री मिसिर ने रायडीह स्थित बासुदेव कोना प्राचीन शिव मंदिर में प्राथना कर अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा।

पूजा अर्चना के बाद समर्थकों ने गुमला पटेल चौक से जुलूस निकाला। मिसिर कुजूर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बड़े-बुजुर्गो से आशीर्वाद लेकर मिसिर जी ने गुमला विधान सभा के विकास की बात कही। बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर वे निर्दलीय खड़ा हुए हैं।

गुमला के युवाओं में मिसिर की अच्छी खासी पकड़ है। भाजपा के द्वारा सुदर्शन भगत को टिकट मिला है। चुनाव में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now