कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को किया कमेंट, कहा – रिजेक्टेड माल..!

On: October 26, 2024 9:52 AM
 
---Advertisement---
 
  
Jharkhand varta 
रांची/डेस्क :– झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही उम्मीदवार भी एक दूसरे पर आक्रामक नजर आ रहे हैं। जामताड़ा से इस बार बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को मौका दिया है। उधर इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के मौजूदा विधायक इरफान अंसारी को ही एक बार फिर यहां से टिकट दिया गया है। इस बीच इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के खलाफ विवादित बयान देकर नया बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल उन्होने मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन को रिजेक्टेड माल बता दिया है।
जिसके बाद से बीजेपी और खुद सीता सोरेन उन पर हमलावर हैं। सीता सोरेन ने उनसे माफी मांगने की मांग की है।सीता सोरेन ने सोशल मीडिया प्लैफॉर्म एक्स पर इरफान अंसारी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मीडिया से बात करते नजर आ रहे हैं। इसमें सीता सोरेन को रिजेक्टेड माल बोलते भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कल नामांकल दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान का है।
इस विवादित बयान से नाराज सीता सोरेन ने उनसे माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा, कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। इरफान जी माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए।
सीता सोरेन ने आगे कहा, ऐसे सम्मानित पद पर रहकर आपने जिस अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया है, उसने पूरे महिला समाज को भयभीत कर दिया है। अगर आप मेरे लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं, तो गरीब और असहाय महिलाओं पर क्या बीतती होगी? ऐसे नेता जब तक सत्ता में रहेंगे, महिलाएं असुरक्षित रहेंगी। अब इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, यह आज जनता के सामने है, और जनता इसका जवाब देगी।व
हीं बीजेपी ने भी इस बयान को लेकर इंडिया गठबंझन पर निशाना साधा है। झारखंड बीजेपी ने एक्स पर कहा, शर्म करो INDI गठबंधन! कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का भाजपा नेत्री और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन जी की धर्मपत्नी श्रीमती सीता सोरेन जी को “रिजेक्टेड माल” कहना INDI गठबंधन के घटिया संस्कारों को दर्शाता है। अब आप ही सोचिए कि ये ठगबंधन वाले अगर महिलाओं के लिए इस तरह के शब्द उपयोग करते हुए नहीं सोचते तो इनकी मानसिकता कितनी गिरी हुई होगी।