---Advertisement---

गढ़वा के सांसद प्रतिनिधि व भाजपा नेता चंदन जायसवाल ने पार्टी से दिया इस्तीफा,झामुमो में हुए शामिल

On: October 26, 2024 10:12 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा :- गढ़वा जिला भाजपा के मंत्री व सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। उन्हें झामुमो में शामिल कराने की प्रक्रिया झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पूरी की।

इस मौके मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा में लोकतंत्र खत्म हो गया है, अब यह व्यक्तिवादी पार्टी बन चुकी है।” वहीं, चंदन जायसवाल ने अपने निर्णय पर कहा कि “भाजपा में कार्यकर्ताओं को केवल चुनाव के दौरान महत्व दिया जाता है, जबकि चुनाव के बाद उनकी उपेक्षा होती है।”

झामुमो में शामिल होते हुए जायसवाल ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रति अपनी आस्था जताई और कहा कि ठाकुर ने गढ़वा का उल्लेखनीय विकास किया है और उनके नेतृत्व में गढ़वा का आगे भी विकास होगा।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now