---Advertisement---

बिशुनपुरा: श्री श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर पहुंचे श्री जीयर स्वामी महाराज

On: October 26, 2024 1:03 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा श्री श्री 1008 प्रपन श्री जीयर स्वामी जी महाराज ने कमता गांव के श्री श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर में पहुंच कर आरती किया। आरती के पश्चात श्री स्वामी जी ने धर्म की विशेषताएं बतायी। उन्होंने कहा कि जिज्ञासा हिंसा धर्म होती है बिना जिज्ञासा के मजहब हो सकती है। उन्होंने कहा कि नीचा दिखाने के लिए कोई यज्ञ नही होता है। मंदिर जाना, नदियों में स्नान करना, पूजा करना भी धर्म है। जब तक 10 स्वभाव हमारे अंदर नही होती तब तक धर्म नही होती है।

धैर्य, क्षमा, दम, अनीति, सोच, साईंयम, सत्य दूसरे को नुकसान पहुचाने के लिये क्रोध नही करना, जहाँ अमंगल होता हो वहाँ क्रोध होता है। सत्य ही सनातन धर्म है, गिरने से कोई बचा ले वही धर्म है। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर उपाध्यक्ष पंकज सिंह सदस्य रूपेश सिंह, भोला सिंह, टिंकू सिंह ने बताया कि श्री जियर स्वामी जी महाराज जी का कार्यक्रम को लेकर चार महीना पहले से हम लोग लगे हुए थे जो आज स्वामी जी को आने से बिशुनपुरा प्रखंड धन्य हो गया।

इस मौके पर धीरेंद्र चौबे, गढ़वा जिला धर्माचार्य राधेश्याम पांडेय, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, प्रखंड धर्माचार्य रविंद्र मिश्रा, नवल किशोर गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, कामख्या नारायण सिंह, अरविंद प्रताप देव, रविंद्र प्रताप देव, प्रशांत गुप्ता, सूरज सिंह, सुनील गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now