---Advertisement---

बिशुनपुरा: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने किया एरिया डोमिनेशन

On: October 27, 2024 12:28 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने बीएसएफ(ए/137) के साथ संयुक्त रूप से बिशुनपुरा प्रखंड में भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर रविवार को एरिया डॉमिनेशन एवं रूट सेनिटाईजेशन किया गया। वहीं इसका नेतृत्व थाना प्रभारी राहुल सिंह कर रहे थे। इस विषय में थाना प्रभारी ने बताया कि आज का फ्लैग मार्च ब्लॉक मोड़, बिशुनपुरा बाजार होते हुए कोचेया, नगर ऊंटारी-बिशुनपुरा मेन रोड पर पिपरीकला बाजार, हुरही एवं पतिहारी तक चलाया गया है।

इस दौरान उन्होंने लोगो से भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भयमुक्त वातावरण के निर्माण के लिए यह फ्लैग मार्च(एरिया डॉमिनेशन एवं रूट सेनिटाईजेशन) किया गया है। लोग किसी के बहकावे में नही आएं। थाना क्षेत्र में असामाजिक कार्यो की सूचना लोग बेझिझक होकर प्रशासन को दें, उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवान के जवान शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें